रेलवे सेंट्रल स्टेशन पर बैग स्कैनर मशीन खराब, खतरे में सुरक्षा

रेलवे सेंट्रल स्टेशन पर बैग स्कैनर मशीन खराब, खतरे में सुरक्षा 

प्लेटफार्म पर खुले आम युवक सिगरेट में भरता रहा गांजा 


उत्तर प्रदेश कानपुर। सेंट्रल स्टेशन लगी स्कैनर मशीन खराब है, बे धड़क लोगों का आना जाना हो रहा है। ऐसे में स्टेशन यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। बताते चलें कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। कानपुर में भी कई विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी में शामिल है। धमकी से शहर भर में प्रशासन में अफरा तफरी मची हुई है। उसके बाद भी सेंट्रल स्टेशन रेलवे सुरक्षा बल राजकीय रेलवे पुलिस होने के बाद भी भारी चूक देखने को मिल रही है। अगस्त माह में रक्षा बंधन, जन्माष्टमी व 15 अगस्त है त्यौहारों में प्लेटफार्मों पर चौतरफा यात्रियों भीड़ देखने को मिलेगी। ऐसे में स्कैनर की खराबी के कारण भारी चूक का सामना करना पड़ सकता है। वही सिटी साइड से प्रवेश द्वार में भी कोई सुरक्षा नहीं है। बताते चलें कि पूरे सेंट्रल स्टेशन में कैट साइड स्टेशन प्रवेश द्वार पर ही एक स्कैनर मशीन लगी है, जोकि खराब है। सिटी साइड से लोगों का आने जाने पर कोई रोक- टोक नहीं है। कोई भी कैसे भी आए कोई पूछने वाला नहीं है। 

इससे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को खतरा है। लोग बिना चेकिंग कराए ही स्टेशन परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। पूर्व में कई बार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने  की धमकी मिल चुकी है। स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए बैग  स्कैनर मशीन लगाई गई थी। मशीन के पास आरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं। बैग स्कैन करने के बाद ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाती है।

मशीन खराब होने पर उन्हें भी आराम फरमाने का बहाना मिल गया है। कुछ समय के लिए आरपीएफ के जवान बैग स्कैनर रूम में आ जाते हैं तो कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाते हैं। इसी वजह से बिना टिकट वाले लोग भी प्लेटफार्म पर पहुंच जाते हैं। वही प्लेटफार्म पर एक युवक सिगरेट में भरता रहा गांजा पूछने पर उसने बताया कि फतेहपुर से खरीद कर लाया है। इटावा का रहने वाला गांजा भरता अजय ने बताया कि फतेहपुर से खरीद कर लाया है। उसने ट्रेन में यात्रा की और यह भी कहा कि ट्रेन में भी मै पीता आया हु,प्लेटफार्म नंबर एक पर अजय गांजे की पुड़िया से निकलकर मलता रहा अगर स्टेशन पर गांजा आ सकता है तो बड़ी दुर्घटना का भी सामना करना पड़ सकता है। प्रवेश द्वार पर लगी स्कैनर मशीन के पास स्कैनर रुम में बैठे आरपीएफ जवान से पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी कुछ घंटों से मशीन गड़बड़ी हो गई है। अधिकारी को सूचना दे दी है। जल्द से जल्द ठीक कराई जाएगी। मेटल डिटेक्टर से यात्रियों की चेकिंग करी जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js