शिया ओलमा बोर्ड ने डीसीपी क्राइम को सौंपा ज्ञापन

शिया ओलमा बोर्ड ने डीसीपी क्राइम को सौंपा ज्ञापन

एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल ने आयतुल्लाह खाँमनेई की छवी को किया था धूमिल


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल द्वारा आयतुल्लाह सैयद अली खामनेई के लिए चलाई गई खबर को लेकर शिया ओलमा बोर्ड और शिया समुदाय में काफी आक्रोश नज़र आ रहा है, प्रदेश के कई शहरों में निजी चैनल के खिलाफ ज्ञापन दिए गए हैं और कड़ी कार्यवाही की मांग करी गई है, इसी कड़ी में कानपुर में शिया ओला बोर्ड के बैनर तले काफी संख्या में लोगों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन डीसीपी क्राइम कासिम आबिदी को सौपा, और मांग करी की इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए वही मौलाना शाहिद बाकरी ने कहा कि जिस तरीके की यह खबर चलाकर आयतुल्लाह खाँमनेई के ऊपर आरोप लगाया गया है।

यह हरकत तो वह लोग खुद ही करते हैं उन्होंने यहां तक कहा कि उनके परिवार के लोग खुद ड्रग्स लेते हैं वह यहीं पर नहीं रुके इससे भी आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप ड्रग्स लेता है, वही जूही मस्जिद के इमाम-ए-जुमा मौलाना अलमदार हुसैन साहब ने कहा कि आयतुल्लाह खाँमनेई हमारे रूहानी लीडर है हम लोग उनकी पैरवी करते हैं इस तरीके से उनके लिए बातें करना बिल्कुल भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है।

आज हम लोग इस ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहते हैं कि ऐसे मीडिया संस्थानों पर रोक लगाई जाय क्योंकि इस तरीके की खबरों से भारत और ईरान के संबंधों में दरार पड़ने का अंदेशा है, और हमारी विदेश नीति भी प्रभावित होगी, इस मौके पर शिया शहर काजी मौलाना हामिद हुसैन जैदी शिया युवा यूनिट के पदाधिकारी और अंजुमन रिजविया के तमाम लोग मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js