ओएसडी की रिश्वत की शिकायत, दो लिपिकों पर गिरी गाज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ओएसडी की रिश्वत की शिकायत, दो लिपिकों पर गिरी गाज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 

केडीए कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध नारेबाजी 


Today crime news

उत्तर प्रदेश कानपुर। बीते दिन यानी सोमवार को कानपुर विकास प्राधिकरण में दो लिपिकों को सस्पेंड कर दिया गया था। मंगलवार को केडीए कर्मचारियों ने सस्पेंड किए गए लिपिकों समर्थन में कार्य का बहिष्कार कर काम बंद कर दिया। विभाग में ही इसका विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने इस कार्रवाई के विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की कार्य बहिष्कार प्रदर्शन कर्मचारियों ने कहा विशेष कार्याधिकारी ओएसडी का ठीकरा लिपिकों के सिर पर फोड़ा गया है। केडीए वीसी से मांग की है। दोनों लिपिकों को बहाली करें जब तक नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। बताते चलें कि बर्रा दो निवासी नीरज गुप्ता की शिकायत पर लिपिकों पर सस्पेंड की कार्रवाई हुई थी। नीरज पिछले एक साल से एक मकान की रजिस्ट्री कराने के केडीए के चक्कर काट रहे थे। नीरज गुप्ता से केडीए ओएसडी जोन 3 ने 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। ओएसडी अजय कुमार की शिकायत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से की नीरज गुप्ता ने ओएसडी मांगी गए रुपए 30 हजार की चेक काट दी यह चेक और शिकायत पत्र जिलाधिकारी को सौंप दिया। जिलाधिकारी ने केडीए अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिया था। विकास प्राधिकरण के प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों लिपिकों अतुल सोनकर और विकास भारती को सस्पेंड कर दिया।



ओएसडी के 30 हजार की रिश्वत मांगने पर और शिकायत होने पर कार्रवाई लिपिकों पर क्यों इस पर विकास प्राधिकरण के सैकड़ों कर्मचारीयों ने विभाग में कार्य बंद कर इस कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों के नेता दिनेश बाजपेई ने बताया कि संज्ञान में लेते हुए वॉयस चेयर मैन ने हमारी बात मान लिया है। ओएसडी अजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन में लिखूंगा। दोनों लिपिकों को बहाल किया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह आन्दोलन जारी रहेगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js