वाटर लाइन का वॉल्व फटा घंटों सड़क पर 10 फिट ऊंची धारा से हुआ जलमग्न
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। नवाबगंज विष्णुपुर स्थित मोतीलाल खेड़िया स्कूल के पास वाटर लाइन का एयर वॉल्व फट गया। जिससे एक बड़ा जल संकट उत्पन्न हो गया। इस वजह से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा और क्षेत्र जलमग्न हो गया। बुधवार को सुबह बैराज से निकली वाटर लाइन स्कूल के पास लगा एयर वॉल्व फट गया। जिससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा। वॉल्व फटने पर पानी फुव्वारा 10 फिट ऊंचा हवा में बहने लगा। घंटों पानी बहता रहा। बता दें कि गंगा बैराज से बेनाझाबर रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन से वाटर सप्लाई की जाती है। उसके बाद पानी ट्रीटमेंट कर शहर में जलापूर्ति की सप्लाई शुरू की जाती है। बहते पानी की धारा से सड़कों पर बहने से जलापूर्ति भी बाधित हुई।
सूचना मिलते ही जल निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने मौके पहुंचकर गंगा बैराज से वाटर सप्लाई को बंद कराई। वॉल्व मरम्मत कार्य शुरू किया। जल निगम के अधिशासी अधिकारी अभियंता, जे ई ने कर्मचारियों को लगा कर मरम्मत शुरू किया। इस दौरान नवाबगंज की जनता को जाम का सामना करना पड़ा।
Post a Comment