किशनपुर कान्हा गौशाला में महापौर और नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया।
गोवंशों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए गौशालाओं में बजेगी ‘बांसुरी’
गौशालाओं में कृष्ण गीत-बांसुरी बजाने के साथ, कृष्ण-गोमाता की लगेगी प्रतिमा
उत्तर प्रदेश कानपुर। किशनपुर स्थित कान्हा गौशाला में गोवंशों के स्वास्थ्य के सुधार के लिये यहां साउण्ड सिस्टम लगेंगे। जिसमें सुबह और शाम कृष्ण गीतों के साथ ही बांसुरी की मध्यम धुन बजेगी। सोमवार को महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश दिए। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने बताया कि महापौर ने गौशाला में भक्तिमय माहौल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में भगवान श्री कृष्ण के साथ ही गोमाता की प्रतिमा भी लगेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में एक शोध में सामने आया है कि बांसुरी की आवाज व भक्ति गीतों से गोवंशों के स्वास्थ्य में अनुकूल प्रभाव में पड़ता है। कान्हा गौशाला में कुल 5314 गौवंश संरक्षित है। सोमवार को महापौर और नगर आयुक्त ने बारिश में गौशाला की व्यवस्था की जांच की। यहां भूंसा, चारा, पानी आदि की व्यवस्था संतोषजनक मिली। गौवंशो को गुण मिष्ठान खिलाया। भूंसा संग्रह केन्द्रों में कुल 10,000 कुतल भूंसा और 43 कुंतल चोकर पाया गया।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने वर्तमान में किये जा रहे वृक्षारोपण के कार्य को देखा और मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को घने और बड़े वृक्षों को लगाने के निर्देश दिए। गौशाला में निर्मित की जा रही वर्मीकम्पोस्ट को अधिक मात्रा मे उत्पादित करने को कहा। महापौर ने गौशाला के सौन्दरीकरण,था क्षमता वृद्वि के आदेश दिए। उन्होने कहा कि क्षमता वृद्धि के लिए चरहियों का निर्माण कराया जाये। इस दौरान मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, अधिशाषी अभियन्ता भास्कर दिवाकर, राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार, केयरटेकर ऋषीकेश एवं अन्य कर्मी रहे। जाजमऊ में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर को देखा महापौर और नगर आयुक्त ने किशनपुर स्थित नए एनीमल बर्थ कन्ट्रोल सेन्टर को देखा, यहां तैनात वेटनरी सर्जन ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पकड़कर कुत्तों को बधियाकरण के लिए लाया जाता है। एक दिन रखकर दूसरे दिन सर्जरी, तीसरे दिन चिकित्सकीय देखभाल कर चौथे दिन मूल स्थान पर छोड़ दिया जाता है। प्रतिदिन 40 आवारा कुत्तों का बधियाकरण एवं टीकाकरण किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने क्षमता वृद्धि के लिए निर्देश दिए। एबीसी सेन्टर में 2 वेटरिनरी सर्जन डॉ. प्रदीप दीक्षित, डॉ. हेमन्त राजपूत, 05 पैरावेट, 07 केयरटेकर कर्मी, 12 डॉग कैचर कर्मी व 5 डॉग कैचर कार्य कर रहे हैं। तुलसी उपवन में निर्मित होने वाले डॉग पार्क की भी महापौर ने जानकारी ली, और पार्क का जल्द से जल्द निर्माण करने को निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने कहा कि 13 जुलाई को मोतीझील स्थित प्रमिला सभागार में डॉग रजिस्ट्रेशन व वेक्सीनेशन कैम्प लगाया जाए।
Post a Comment