पुलिस ने नशा पखवाडे के तहत रैली निकाल कर किया जागरूक
नशे से होने वाली हानि के बारे में दी गयी जानकारियां
Today crime news
उत्तर प्रदेश महोबा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों में नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नशा मुुक्ति रैली निकालकर आमजन को जागरुक किया गया, दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन पर नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रार्न्तगत नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्थानीय पुलिस बल व थानाक्षेत्र के संभ्रात व्यक्तियों (चेयरमैन, मण्डल अध्यक्ष कबरई) एवं नागरिकों के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध एक विशेष जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई तथा आमजन को नशे दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने हेतु नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुख्य बाजारों/कस्बों प्रमुख भीडभाड़ वाले स्थानो में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन पोस्टर-बैनर के साथ किया गया । इस दौरान नारों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों से आम लोगों को जागरूक करने का काम किया गया । पुलिस ने समाज में निरंतर फैल रहे नशे को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे को लेकर खासी प्रभावित है। इसे बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को सामने आना होगा, नहीं तो समाज को नशे के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ेगा तथा समाज के हर वर्ग से नशा को मिटाने में सहयोग की अपील करते हुए नशामुक्ति अभियान में भागीदारी देने की अपील करते हुए कहा कि नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस की दी जाए।
Post a Comment