राजधानी एक्सप्रेस के अंदर मिला अवैध शराब से भरा लावारिस बैग
उत्तर प्रदेश कानपुर। ट्रेनों में शराब की तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं राजधानी एक्सप्रेस जैसी गाड़ी में शराब तस्कर अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसी क्रम में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने कानपुर सेंट्रल पर शुक्रवार को एक सराहनीय कार्य किया है। गाड़ी राजधानी एक्सप्रेस के अंदर से एक लावारिस बैग से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इस बैग में 11 बोतल माउंटेन ओक और 6 कैन ड्रंक बीयर बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये है। अवैध शराब से भरे हुए बैग को अपना बताने वाला कोई नहीं मिला। इसलिए पुलिस ने शराब भरे हुए बैग को थाने ले आई। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जांच और आवश्यक कार्रवाई जीआरपी कानपुर सेंट्रल इस मामले में जांच और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया: बरामदगी की सूचना उच्चाधिकारियों और कंट्रोल रूम को दे दी गई है।
Post a Comment