गौ - गौरैया संरक्षण समिति ने निःशुल्क घोसले वितरित किये
उत्तर प्रदेश कानपुर। गौ-गौरैया संरक्षण समिति की ओर गौरैया संरक्षण अभियान घर आओ गौरैया के तहत भरत चौराहा दबौली मार्केट में संस्था के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय द्वारा निःशुल्क घोसले वितरित किये गए व संकल्प पत्र भरवाए गए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया संस्था द्वारा गौरैया संरक्षण अभियान घर आओ गौरैया,दानां-पानी के तहत आज जय परशुराम परिवार के संयोजक मनीष शर्मा सहित परिवार से जुड़े अखिलेश त्रिपाठी,दीपक शर्मा,गौरव निर्मल शर्मा, नरायन पाण्डेय दीपक शुक्ला, शिल्पा तिवारी,ममता सिंह,अमित हॉन्डा इत्यादि दस लोगो ने गौरैया संरक्षण के लिए संकल्प पत्र भरकर गौरैया संरक्षण का संकल्प लिया व घोसले प्राप्त किये। मनीष पाण्डेय ने बताया अभियान मानसून आने तक जारी रहेगा। घोसला ग्रहण करते हुए जय श्री परशुराम परिवार के संयोजक मनीष शर्मा ने अभियान की सराहना की। इस मौके पर-दीपक सिंह(महामंत्री)पंकज शुक्ला आदि रहे।
Post a Comment