सेन्ट्रल में ई-कार संचालन बंद, कुलियों का हमला करने का आरोप
(Today crime news)
उत्तर प्रदेश कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर ई-कार के संचालन से खुन्नस खाए कुलियों ने साथियों के साथ ई-कार चालक को पीट दिया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ई-कार संचालन से कुलियों में नाराजगी है। बताते चलें कि ई-कार संचालन से कुलियों को यात्रियों ने अपने सामान उठाने के लिए बुलाना बंद कर दिया है। जिस कारण कुलियों का काम ठप सा गया है। यात्री ट्रेन से उतरना हो या एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाना हो, तो ई-कार बुक कर लेते हैं। इस कारण कुलियों की कीमत कम हो चली है। इसे देखते हुए कुलियों ने बीते समय एकजुट होकर ई-कार संचालन पर आपत्ति जताई थी। वंदेभारत के आगमन के दौरान कुलियों का ई-कार चालक से विवाद इस कदर बढ़ गया कि कुलियों ने चालक को पीट दिया। वही आरोप है कि ई-कार को ट्रैक पर पलटाने का प्रयास किया। इस दौरान प्लेटफार्म पांच पर मौजूद आरपीएफ सिपाही ने स्थिति को नियंत्रित कर हादसे को बचा लिया। सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ पहुंच गई, लेकिन कुली भाग निकले। ई-कार चालक नीरज तिवारी ने जीआरपी व आरपीएफ थाने में तहरीर देकर शिकायत की। फिलहाल मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है। इसके बाद से बैटरी कार का संचालन ठप है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कानपुर सेंट्रल में बैटरी कार का संचालन बालाजी भगवत प्रोजेक्ट प्रा. लि. द्वारा किया जाता है। दो ई-कार से यात्रियों को प्लेटफार्म में ले जाने का काम किया जाता है। रविवार सुबह 22436 वंदेभारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म पांच में आने वाली थी। सुबह 10.10 बजे सीढ़ियों के पास कुलियों ने बैटरी कार ऑपरेटर नीरज तिवारी से सवारियों को लेकर विवाद कर लिया। आरोप है कि 8 से 10 कुलियों ने बैटरी चालक को पीट दिया और कार को ट्रैक पर पलटाने की कोशिश की, लेकिन मौजूद आरपीएफ सिपाही के हस्तक्षेप पर घटना टल गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की तहरीर थाने में दी गई। जीआरपी व आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। फिलहाल बैटरी कार का संचालन ठप है। मामले की शिकायत एसपी रेलवे, प्रयागराज को की गई है।
Post a Comment