अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी अलर्ट पर एजेंसियां
राम मंदिर ट्रस्ट को मिली धमकी भरी ईमेल – “बढ़ा लो सुरक्षा, मंदिर को उड़ाएंगे”
FIR दर्ज, अयोध्या सहित कई जिलों के DM को भी मिली धमकी
सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ाई, जांच शुरू
उत्तर प्रदेश, अयोध्या। राम जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारियों को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें साफ तौर पर लिखा था-"बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा"। इस ईमेल ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। धमकी भरे इस ईमेल के बाद अयोध्या, बाराबंकी और चंदौली जैसे जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। ईमेल की जांच में एजेंसियां जुट गई हैं और सुरक्षा तंत्र अलर्ट मोड पर है।
जानकारी के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारियों को सोमवार रात एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। ईमेल में साफ तौर पर लिखा गया-"बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा, वरना बम से उड़ा दिया जाएगा।" यह मेल श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को और डीएम कार्यालयों को आधिकारिक सूचना तंत्र पर भेजा गया।
FIR दर्ज, साइबर सेल जांच में जुटी
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अधिकारी महेश कुमार की ओर से अयोध्या के साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। साथ ही, साइबर सेल ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है और मेल की लोकेशन व सोर्स को ट्रैक किया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है।
मंदिर और जिलों में हाई अलर्ट
धमकी मिलने के बाद अयोध्या में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। राम मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, बाराबंकी, चंदौली, फिरोजाबाद सहित 10-15 जिलों के डीएम को भी इसी तरह के धमकी भरे मेल मिले हैं। इन मेल्स में कलेक्ट्रेट कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
राम मंदिर को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड पर प्रशासन
गौरतलब है कि अयोध्या का श्रीराम मंदिर 2024 में देश का सबसे ज़्यादा विज़िट किया गया धार्मिक स्थल बन चुका है। अब तक 13.55 करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं, जो ताजमहल से भी अधिक है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी, लेकिन धमकी के बाद उसे और मजबूत कर दिया गया है।
Post a Comment