संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन ने बाबा साहब की 134वीं मनाई जयंती

संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन ने बाबा साहब की 134वीं मनाई जयंती


उत्तर प्रदेश कानपुर। बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए जलकल विभाग बेनाझाबर परिसर में स्थित संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन ने बाबा साहब की फोटो पर माला पहनाकर जयंती मनाई, वहीं यूनियन से जुड़े सदस्यों ने भी माला अर्पण कर सबको बधाई दी। इस अवसर पर सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के कर्मचारियों ने भी कानपुर नगर के तत्वावधान में आज देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव राम आंबेडकर जी का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम में पधारे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा को संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन, जल कल विभाग के अध्यक्ष सुनील सुमन ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर का चित्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेंशन फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने बताया कि केंद्रीय पेंशनरों के साथ हर आंदोलन में सहभागिता कर सरकार को चेतावनी देकर आखिरी सांस तक संघर्ष करने का आवाहन किया। अध्यक्ष प्रभात मिश्रा एवं परिषद के मंत्री उदय राज सिंह ने पेंशनर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करने की घोषणा की। सभा में प्रभात मिश्रा, उदय राज सिंह यादव, आनंद अवस्थी, ए के निगम, कृष्ण बहादुर सिंह, सुशील सागर, सनी, संदीप, श्रीमती स्नेहलता लाल, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, चंद्र हास सिंह चौहान एडवोकेट, चंद्र पाल, विशनू पाल, मनमोहन झा, ओम नारायण वीरेंद्र सिंह वर्मा आदि सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js