अंतिम स्नान महाशिवरात्रि को लेकर एडीजी ने कानपुर सेंट्रल का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश कानपुर। महाकुंभ में अंतिम स्नान महाशिवरात्रि को लेकर रेलवे प्रशासन तैयारी में जुटा है वही एडीजी जीआरपी प्रकाश डी द्वारा लगातार सभी रेलवे स्टेशनों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं इसी कड़ी में एडीजी प्रकाश डी ने आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण और महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कड़े निर्देश दिए वहीं कानपुर रेलवे प्रशासन को अभी तक के सबसे सफल संचालन के लिए सराहना भी की है एडीजी ने कानपुर सेंट्रल के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए एडीजी ने महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी लोग रेलवे के नियमों का पालन करें,
जिससे आपकी यात्रा सुगम हो सके निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार, एसीपी ट्रैफिक,स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ,आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Post a Comment