हर 15 मिनट में महाकुंभ के लिए मिलेगी ट्रेनें,
उत्तर प्रदेश कानपुर। महाकुंभ को लेकर स्टेशनों पर उमड़ रही श्रद्धालुओं भीड़ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि अंतिम स्नान को देखते हुए हर 15 मिनट में मिलेगी ट्रेनें शनिवार को सेंट्रल स्टेशन डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। अंतिम स्नान से पहले सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी स्टेशन से 300 से अधिक ट्रेनें संचालित करने की तैयारी की है। गुरुवार को सेंट्रल स्टेशन डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, एसीएम सन्तोष त्रिपाठी ने बताया कि मौनी अमावस्या जैसी उमड़ सकती है भीड़ के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लाखों लोगों भीड़ हो रही है। महाशिवरात्रि में यात्रियों श्रद्धालुओं की दो से तीन लाख श्रद्धालुओं की भीड़ आ सकती है। इसके लिए हमने तैयारी कर ली है। प्लेटफार्मों पर भीड़ न हो इसलिए इन्हें रोक जाएगा। इन्हें अंदर तभी प्रवेश दिया जाएगा, जब प्लेटफॉर्म पर खाली ट्रेन खड़ी होगी। इससे भागदौड़ व धक्का - मुक्की रोकी जा सकेगी। श्रद्धालुओं को सुविधाजनक प्रयागराज ढंग से प्रयागराज पहुंचाया जाएगा। तीन शिफ्ट में आरपीएफ, जीआरपी व पीएसी की तैनाती रहेगी। ट्रेनों के प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को महाकुंभ भेजने के लिए सुविधा व सहूलियत पर पहले ही काम कर लिया गया है, जिससे अचानक समस्या न हो।
Post a Comment