ससुर की बात सुन नाराज होकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

ससुर की बात सुन नाराज होकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान 


परिजन 

(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। बिधनू मंझावन गांव के रहने वाले युवक ने ट्रेन के नीचे आ कर दी जान तीन बहनों के बीच इकलौता बेटा था। मृतक अमित के पिता राधे मोहन ने बताया कि अमित अपने घर से सुबह दवा लेने जा रहा हूं यह कह कर निकला था। मैं ठेला बाजार में लगाने चला गया था। दोहपर दो बजे घर से फोन आया कि ठेला ले कर घर आ जाओ मैं ठेला बाजार में ही छोड़कर घर पहुंचकर देखा सब रो रहे थे। पूछने पर पता चला कि अमित ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। अमित के परिजन ने सास ससुर पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि सुबह अमित के सास ससुर का फोन आया था। बहुत गाली गलौज कर रहे थे। यह बात सुन अमित चला गया। मृतक अमित की दो साल पहले फतेहपुर गांव ललौली निवासी राजेश गुप्ता की बेटी सुनीता गुप्ता से हुई थी। मेरा बेटा अमित तीन बहनों में इकलौता बेटा है, सास ससुर के फोन पर गाली गलौज सुन गुस्सा कर सुबह दवा लेने जा रहे हु, यह कह कर चला गया था। दोहपर दो बजे घर पर अमित के फोन से कॉल आई घटना की जानकारी हुई। वही जीआरपी पुलिस ने बताया कि टाटमिल पुल के नीचे ट्रेन पटरी पर सर कटने से जान गई है, आगे की कार्रवाई हो रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js