शिवरात्रि महाकुंभ संगम स्नान पर सेंट्रल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़
उत्तर प्रदेश कानपुर। प्रयागराज महाकुंभ के अमृत स्नान के लिए स्टेशन पर समय समय पर भीड़ देखने को मिली बीते दिनों में महाकुंभ अमृत स्नान के दौरान जो जन सैलाब दिखाई दिया था। वह महाशिवरात्रि पर्व पर स्टेशन पर नहीं मिली हाला की रेलवे और कानपुर सेंट्रल स्टेशन अधिकारियों का मानना था कि प्रयागराज महाकुंभ अमृत स्नान के दौरान स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थीं। बीते दिनों में कानपुर सेंट्रल स्टेशन डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, एसीएम सन्तोष कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि महाकुंभ के आखिरी चरण में पड़ने वाले अमृत स्नान प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।
इसके लिए हमने पूरी तरह से तैयारी कर ली थी। कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें साथ रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस ने सेंट्रल स्टेशन पर व्यापक इंतजाम किए। भीड़ को देखते हुए एक साथ कई स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए रवाना भी की गईं। प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन पर महाकुंभ स्पेशल और कानपुर मेला स्पेशल ट्रेनें खड़ी करी गई।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कर्मचारी, जीआरपी पुलिस, आरपीएफ और सिविल डिफेंस के लोग मौजूद रहे। वे यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के साथ माइक स्पीकर से उन्हें व्यवस्थित तरीके से बैठाने में मदद करते दिखे। अतिरिक्त ट्रेनों के चलने से यात्रियों का दबाव कम हुआ है। हाला कि कई ट्रेनें संचालन बंद भी रहा।
Post a Comment