गंगा में गिर रहा नाला का निरीक्षण कर पानी की कराया जांच

गंगा में गिर रहा नाला का निरीक्षण कर पानी की कराया जांच

उत्तर प्रदेश कानपुर। गंगा में गिर रहे नालों का पानी को लेकर महापौर मकड़ीखेड़ा स्थित परमिया नाले निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान महापौर ने नालों के ब्यौरेमीडियेशन की हकीकत परखी महापौर प्रमिला पाण्डेय ने पानी के सैंपल की कराई जांच निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि एनजीटी की रिपोर्ट के मुताबित गंगाजल में क्रोमियम पारा मिलने की जानकारी दी है। महापौर ने कहा नगर निगम चार करोड़ रुपए से शहर के 15 बड़े नालों पर ब्यौरेमीडियेशन किया जा रहा है। इन सभी नालों के पानी की जांच कराई जाएगी। ब्यौरेमीडियेशन की जांच कराई जा रही है। ये देखा जाएगा कि नगर निगम द्वारा कराया जा रहा। ब्यौरेमीडियेशन से इसका कोई लाभ है भी या नहीं। पानी में क्रोमियम मिलना खतरनाक है। इस दौरान नगर निगम चीफ इंजीनियर एसएफए जैदी भी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js