मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला महापौर का बुल्डोजर

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अतिक्रमण पर चला महापौर का बुल्डोजर 

महापौर बोली ये सफाई स्वच्छता अभियान है 


उत्तर प्रदेश कानपुर। शहर में अतिक्रमणकारियों पर एक्शन जारी है। यतीम खाना से लेकर रहमानी मार्केट तक अतिक्रमण सफाई अभियान चलाया। भारी संख्या में दुकानदारों ने फूटपाथ पर कब्जा कर लिया था। मुस्लिम   बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण गुरुवार को महापौर की मौजूदगी में भारी संख्या पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया। इस अतिक्रमण से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। लगातार लोगों ने नगर निगम में इस अतिक्रमण की शिकायत भी की है। दुकानदारों का फुटपाथ और सड़कों पर ठेलेवालों ने कब्जा कर रखा था

इससे पहले भी यह अभियान चला कर अतिक्रमण साफ कराया गया था। पर समय बीतते ही फिर से दुकानदारों ने फूटपाथ, सड़कों पर कब्जा कर लिया था। महापौर स्वयं इस अभियान में जाकर अपने सामने सफाई अभियान चलाया। करीब एक किलो मीटर यह अभियान चलाया गया है। यतीम खाना से लेकर रहमानी मार्केट तक नगर निगम का बुल्डोजर की मदद से दुकानदारों के कब्जे से फुटपाथ खाली किया गया है। महापौर ने पुलिस अधिकारी, नगर निगम जोनल अधिकारी आदेश दिया कि दुबारा किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

महापौर ने बताया कि इंदौर सफाई के काम में नंबर एक क्यों आया है, जनता की मानसिकता से नंबर एक बना हुआ है, यहां भी जनता को जगाना है, निश्चित तौर से सब हमारे साथ आयेंगे। चार दिनों तक जोनल अधिकारी दिन दो बार अतिक्रमण हटाया गया है वहां जायेंगे। पी रोड पर में सड़कों पर ठेलेवालों ने कब्जा कर रखा था। अब जिस दुकान के सामने सड़क पर किसी ने ठेला लगाकर अतिक्रमण किया तो उस दुकानदार का जुर्माना की कार्रवाई होगी। अतिक्रमण सफाई अभियान से जनता खुश है और मेरा साथ दे रही है, और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js