महापौर वार्ड अभियान से खराब सड़के होगी दुरुस्त

महापौर वार्ड अभियान से खराब सड़के होगी दुरुस्त 

वार्ड 12 में सबसे अधिक खराब सड़कों की शिकायत 



उत्तर प्रदेश कानपुर। महापौर आपके वार्ड में निरंतर कार्यक्रम जारी है, गुरुवार को वॉर्ड 12 रूमा में कैंप लगाया कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैंप में क्षेत्र की जनता की शिकायतें सुनी गई, खराब सड़कों को लेकर शिकायतों का लगा अंबार वार्ड 12 रूमा क्षेत्र में सड़कों का होगा निर्माण महापौर प्रमिला पांडे की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड 12 रूमा में महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम आयोजित में सबसे ज्यादा शिकायत खराब सड़कों को लेकर थी। जिस पर महापौर ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि यहां पर सड़कों को बनवाने के लिए एस्टीमेट जल्द से जल्द तैयार करें। दूसरी प्रमुख समस्या लाइटिंग को लेकर रही थी। जिस पर महापौर ने मार्ग प्रकाश के प्रभारी आरके पाल को निर्देशित किया कि यहां की सभी लाइटों को जल्द से जल्द ठीक कर दें और जहां पर नई लाइट लगनी हो वहां पर लगवा दें। समाधान शिविर में कल 22 समस्याएं आई जिनमें से पांच समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js