अपने हाथों से बनाया प्रसाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भी महाकुंभ का हिस्सा बने

अपने हाथों से बनाया प्रसाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भी महाकुंभ का हिस्सा बने देखें वीडियो 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में देश-दुनिया भर से भक्त पहुंच रहे हैं। मंगलवार को अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे। गौतम अडानी के संग उनकी पत्नी भी नजर आईं।

प्रयागराज एयरपोर्ट से बाहर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गौतम अडानी बोले "महाकुंभ में आकर बहुत उत्साहित हूं।" वहीं इसके बाद महाकुंभ स्थल पर पहुंच कर उन्होंने महाकुंभ में आए भक्तों के लिए श्रृद्धालुओं के लिए महाप्रसाद अपने हाथों से बनाया। बता दें प्रयागराज में महाकुंभ मेले में उपस्थित लोगों को गौतम अडानी ग्रुप इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के साथ मिलकर महाप्रसाद सेवा शुरू की है। ये महाप्रसाद सेवा 9 जनवरी से महाकुंभ स्थल पर शुरू हो चुकी है और 26 फरवरी तक जारी रहेगी।

श्रद्धालुओं को भोजन परोसने में सहयोग के लिए इस्कॉन के प्रति आभार प्रकट करने के लिए गौतम अडानी ने इससे पहले इस्कॉन गवर्निंग बॉडी कमीशन के अध्यक्ष गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा "कुंभ सेवा का एक पवित्र स्थान है, जहां हर श्रद्धालु भगवान की सेवा के नाम पर शामिल होता है। यह मेरा सौभाग्य है कि हम इस्कॉन के सहयोग से महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए 'महाप्रसाद सेवा' शुरू कर रहे हैं।"

इस्कॉन ने अडानी की जमकर की थी तारीफ?

वहीं इस्कॉन गवर्निंग बॉडी कमीशन के अध्यक्ष गुरु प्रसाद स्वामी ने भी गौतम अडानी ग्रुप के महाप्रसाद में इस सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा था "अडानी समूह हमेशा से कॉर्पोरेट जिम्मेदारी और समाज सेवा का एक शानदार उदाहरण रहा है। गौतम अडानी को जो चीज सबसे अलग बनाती है, वह है उनकी विनम्रता - वे कभी बुलाए जाने का इंतजार नहीं करते, बल्कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए आगे बढ़ते हैं। हम उनके योगदान के लिए बेहद आभारी हैं। उनका काम हमें समाज को कुछ देने और मानवता की सेवा में एकजुट होने के लिए प्रेरित करता है।

महाप्रसाद सेवा

महाप्रसाद सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए, मेला क्षेत्र के अंदर और बाहर दो रसोई में भोजन तैयार करने सहित व्यापक व्यवस्था की गई है। इस पहल का लक्ष्य 50 लाख भक्तों को भोजन परोसना है, जिसके लिए महाकुंभ क्षेत्र में 40 स्थानों पर महाप्रसाद वितरण केंद्र बनाए गए हैं। इस विशाल कार्य में 2,500 स्वयंसेवकों की एक टीम सक्रिय रूप से शामिल है

इसके अलावा दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों वाली माताओं के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध हैं। भक्तों के बीच गीता सार की पांच लाख प्रतियों का वितरण महाकुंंभ में किया जा रहा है।


0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js