सरकारी नौकरी का अवसर सरकार दे रही है, 6 सौ से अधिक पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश। युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सरकारी नौकरी का एक और अवसर सरकार दे रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन लेने शुरू कर दिए है। 600 से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती में पात्रता की कुछ शर्तें भी हैं। इसके साथ ही आवेदन अंतिम तिथि बेहद नजदीक है।
स्टेनोग्राफर के लिए हो रही भर्ती
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के 600 से अधिक पदों पर भर्ती की योजना बनाई है। 69 विभागों में इनकी तैनाती की जाएगी।
इस लिंक पर करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते है।
नजदीक है अंतिम तिथि
आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति जल्द अपना फॉर्म भर दें क्योंकि इसकी अंतिम तारीख बेहद नजदीक है। 25 जनवरी, 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं।
जानिए किस श्रेणी में कितने पद
इस भर्ती के माध्यम से 661 रिक्तियों को भरना है। सामान्य के लिए 321, ईडब्ल्यूएस के लिए 46, ओबीसी के लिए 125 और एससी के लिए 14 पद हैं।
ये होंगे पात्र
इसके लिए आवेदन करने के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ हिन्दी आशुलिपि एवं हिन्दी टंकण में न्यूनतम गति क्रमशः 80 शब्द प्रति मिनट एवं 25 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है। सीसीसी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Post a Comment