महापौर आपके वार्ड में कैंप कार्यक्रम में नाराज दिखी मेयर
उत्तर प्रदेश कानपुर। वार्ड दो दादनशर में लगे कैंप में महापौर प्रमिला पाण्डेय उस वक्त सेतु निगम के अधिकारियों पर नाराज हो गईं जब दादा नगर के कुछ लोग शिकायत पत्र लेकर कैंप में पहुंचे और महापौर को बताया कि सेतु निगम के अधिकारियों ने उनकी सीवर लाइन तोड़ दिया है और कई बार अनुरोध करने के बावजूद आज तक नहीं जोड़ा है।जिस पर नाराज महापौर ने तत्काल सेतु निगम के अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द शौचालय की लाइन बनाने का निर्देश दिये। समाधान शिविर में लोक नायक कालोनी दादा नगर मलिन बस्ती के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरूष पहुंचे और महापौर को बताया कि महापौर जी हमारी मलिन बस्ती में केवल आधी जगहों तक ही सीवर लाइन है और हमारे घरों तक आज तक सीवर लाइन नहीं पहुंची है। जिस पर महापौर प्रमिला पांडेय ने तत्काल जलकल जीएम को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर हर कीमत यहां पर सीवर लाइन पड़ जानी चाहिए। महापौर ने शिकायतकर्तों को कहा कि अगर 15 दिन में सीवर लाइन ना पड़े तो वो उनको जरूर अवगत कराएं। इतना ही नहीं जिस रामलीला पार्क दादा नगर में महापौर जी का शिविर लगा था। वहां अतिक्रमण देखकर महापौर जी ने अधिशासी अभियंता जोन—5 अतुल पांडेय को निर्देश दिया कि सभी को नोटिस देकर अतिक्रमण हफ्ते के अंदर हटाएं। इस दौरान महापौर के सामने कुल 29 समास्याएं सामने आईं जिसमें से 9 समस्याएं जिसमें गंदगी, लाइटिंग,घर घर से कूड़ा उठान समेत बाकी समसयाओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
Post a Comment