खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम कहां है? चैटबॉट से करें सवाल चुटकी में मिलेगा जवाब
प्रयागराज महाकुंभ । 2025 को लेकर सरकार काफी सजग है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार नए-नए शोध किया जा रहे हैं। कई व्यवस्थाओं पर भी चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच महाकुंभ 2025 के लिए एक कमाल का AI चैटबॉट रिलीज हुआ है। इसकी मदद से महाकुंभ के बारे में 11 भाषाओं में संवाद किया जा सकता है। इतना ही नहीं कुंभ मेला क्षेत्र के विशेषताओं के बारे में भी इस चैटबॉड के जरिए पलक झपकते ही जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं यदि आप फोटो के शौकीन हैं और आप चाहते हैं कि महाकुंभ में आपका फोटो दिखाई दे तो आप इस AI चैटबॉट मैं लोगिन करने के बाद जब फोटो लेने का विकल्प चुनेंगे और फोटो क्लिक करेंगे तो यह AI चैटबॉट आपकी फोटो में महाकुंभ की तस्वीर को लगा देगा। जिससे आपकी तस्वीर यादगार बन जाएगी। मिलेंगी कई महत्वपूर्ण जानकारियां इस AI चैटबॉट के मदद से यदि आप यात्रा के बारे में जानकारी चाहेंगे तो वह भी आपको मिल जाएगी। इसके अलावा यदि टूर पैकेज के साथ ही अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको यह सब जानकारियां भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं महाकुंभ 2025 के स्नान, महाकुंभ का महत्व, कल्पवास, कुंभ में शंकराचार्य से जुड़ी जानकारी, कुंभ में अखाड़े, शाही स्नान के साथ ही साधु संत के बारे में भी जानकारियां मिल जाएगी। यदि आप चाहते हैं कि आपको AI चैटबॉट बोलकर पूरी जानकारी सुनाए तो यह भी AI चैटबॉट के माध्यम से संभव है। यदि आप भी इस AI चैटबॉट का मजा लेना चाहते हैं तो आपको https://chatbot.kumbh.up.gov.in पर जाना पड़ेगा। यहां जाने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना पड़ेगा। भाषा का चयन करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन सकते हैं। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा और फिर ओटीपी इंटर करने के बाद AI चैटबॉट के होम पेज पर चले जाएंगे। यहां से आप अपनी आवश्यकता अनुसार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Post a Comment