नाले में गिरकर हुई मौत, बच्ची के परिजनों से मिली महापौर
उत्तर प्रदेश कानपुर। सीसामऊ नाले में गिरकर बच्ची की मौत के बाद गुरुवार को महापौर परिजनों से मिलने पहुंची। महापौर ने देखा कि उनके पास रहने के लिए स्थान नहीं है। और परिवार में सात बच्चे है। महापौर ने सीसामऊ नाले के पास नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर परिजनों के रहने के लिए एक कमरा बनाकर देने को कहा साथ ही बच्चों की पढ़ाई की भी बात कही इसके
साथ बजरिया से लेकर वी.आई.पी.रोड तक सीसामऊ नाले के पास अतिक्रमण हटाये जाने के साथ नाले के दोनों तरफ चार-चार फुट की दीवार एवं उसके ऊपर 10 फुट की जाली लगाये जाने के लिए कहा इसके लिए मुख्य अभियन्त सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी को आदेश दिये। साथ ही महापौर ने अनाथ बच्चों में एक-एक बच्चा गोद लिये जाने का भी आम जनता से अनुरोध किया है।
Post a Comment