BJP के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा का नया पोस्टर, अखिलेश की फोटो संग लिखी ये बात
बटेंगे तो कटेंगे, के बाद जुड़ेंगे तो जीतेंगे, बीजेपी के बाद अब सपा ने पोस्टर लगाकर पलटवार किया
उत्तर प्रदेश लखनऊ। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर अब समाजवादी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ में नया पोस्टर लगवाए गया है। लखनऊ में राजभवन से समाजवादी पार्टी कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़क पर या पोस्ट लगवाया गया है। इस पोस्ट को समाजवादी पार्टी के नेता विजय प्रताप यादव की तरफ से लगवाया गया है। पोस्ट पर सपा नेता द्वारा लिखवाया गया है कि 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'। इसके पहले भी समाजवादी पार्टी द्वारा एक पोस्ट लगवाया गया था जिसमें लिखा गया था कि 'न बटेंगे न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे'। इसके अलावा '27 के सत्ताधीश' सहित अन्य पोस्टर भी समाजवादी पार्टी द्वारा लगवाया जा चुके हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले पोस्टर का पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा राज भवन के सड़क पर या पोस्टर लगवाया गया है।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी द्वारा या पोस्टर लगाया गया उसके बाद इस पोस्टर को लेकर भी लोगों में खूब चर्चा हो रही है। यह भी बता दें की केवल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के नेताओं की तरफ से भी राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगवाया जा चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले ही निषाद पार्टी के द्वारा भी पोस्टर लगवाए गए थे। निषाद पार्टी के नेता द्वारा लगवाए गए पोस्टर में पार्टी के सुप्रीमो संजय निषाद को '27 के खेवनहार' बताया गया था। क्योंकि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के दौरान एनडीए द्वारा निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई। ऐसे में संभावना जताया जा रहा था कि निषाद पार्टी एनडीए से दूरी बना रही है। हालांकि उसके बाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के ही साथ रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन का भी ऐलान किया था। फिलहाल, अब यह देखना होगा कि समाजवादी पार्टी द्वारा राजधानी लखनऊ में नया पोस्टर लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी या फिर उनके सहयोगी दल अब किस तरह का पोस्ट लगवाते हैं।
Post a Comment