फर्जी आईडी बनाकर ट्वीट करने वालो की खैर नहीं।
उत्तर प्रदेश कानपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुये सेंट्रल स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये परफेक्ट प्लान बनाया गया है। आईजी आरपीएफ ए के सिन्हा ने सेंट्रल स्टेशन बने कंट्रोल रूम को चेक किया, अभिलेखों को चेक किया साथ ही आगामी त्योहारों को लेकर मातहतों को दिशा निर्देश दिया। सेंट्रल स्टेशन के आसपास ट्रैकों पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई थी। इसे देखते हुये लोकल पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे हैं। क्योंकि त्योहार के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। आईजी ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर कोई भी ट्रेन में पटाखे लेकर न जाये, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है, उन्होंने बताया कि 12 घंटे तक आरपीएफ जवान ड्यूटी करेंगे और अभिलेखों को मजबूत रखेंगे। कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और जाना कि किस तरह से ऑपरेट किया जा रहा है। ड्यूटी की क्या व्यवस्था है।
Post a Comment