बेटी आपकी छत पर गिर कर हो गई है बेहोश डाक्टरों ने बताया मृत
तहरीर और पोस्टमॉर्टम के आधार पर की जायेगी करवाही
परजिनों का आरोप दहेज के लिए की गई है हत्या
उत्तर प्रदेश कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नवविवाहिता की ससुराल में मृत्यु हो गई जिस पर लड़की पक्ष में जमकर हंगामा किया आरोप है बेटी को दहेज के लिए मार डाला है वही पुलिस का कहना है कि परिजनों का आरोप दहेज को लेकर हत्या का है लेकिन तहरीर और पीएम के आधार पर कारवाही की जाएगी सरसौल के नरौरा गांव में एक नवविवाहिता की ससुराल में मौत हो जाती है जिसकी सूचना मायके पक्ष को दी जाती है सूचना पर मायके पक्ष के लोगों ने पहुंच कर जमकर हंगामा काटा। नरौरा गांव के रहने वाले सुधीर (28) पुत्र कमलेश कुशवाहा का विवाह ग्राम तिलसहरी खुर्द थाना महाराजपुर की रहने वाली कविता पुत्री राम सजीवन कुशवाहा के साथ दिसंबर 2023 को हुआ था।
(मृतक की फाइल फोटो)
नवविवाहिता के चाचा रामाआसरे कुशवाहा का आरोप है कि विवाह के मात्र दस महीने हुए थे। उसमें कविता ज्यादातर अपने मायके में ही रह रही थी। विवाह के बाद से दहेज में कूलर और कुर्सी न मिलने की वजह से आए दिन ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते थे। जिसके चलते कविता अपने मायके चली गई थी लगभग तीन माह बाद ही नवरात्रि में कविता ससुराल आई थी। पिता राम सजीवन कुशवाहा का आरोप है कि बेटी की शादी गांव में कर्ज लेकर की थी और लोगों का कर्ज भरने के लिए खेत भी बेचना पड़ा था। वहीं, बहन गुड्डन का भी ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप है कि बुधवार की रात्रि नौ बजे कविता से बात हुई थी। उसने बताया था कि खाना पीना खाकर सोने जा रही हूं। लेकिन दहेज को लेकर ससुराल पक्ष ने बहन को मार डाला
पत्नी के घर वालो को सूचित कर ले गए निजी अस्पताल
मृतक के पति सुधीर ने पत्नी के भाई बृजकिशोर को सूचना कर बताया कि बहन छत पर गिर कर अचानक बेहोश हो गई है जिसे रामादेवी के पास एक निजी अस्पताल रक्षा हॉस्पिटल ले जा रहे है जहां पर डॉक्टरों ने मृत बता दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर साक्ष्य जुटाए है। मामले में एसीपी चकेरी दिलीप सिंह का कहना है कि परिजनों का आरोप दहेज को लेकर हत्या का है लेकिन तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कारवाही की जाएगी
Post a Comment