बाबू पुरवा से लापता हुई नाबालिग बेटी, मुकदमा दर्ज

बाबू पुरवा से लापता हुई नाबालिग बेटी, मुकदमा दर्ज 

उत्तर प्रदेश कानपुर। बाबू पुरवा इलाके से नाबालिग बेटी लापता हो गई। परिजन की तहरीर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी। बाबू पुरवा के बेगम पुरवा इलाके से घर से निकली नाबालिग बेटी लापता हो गई। नाबालिग के परिजन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला युवक बेटी पर गंदी नजर रखता था। जिसका घर में आना जाना भी था। हरकतों को देखकर आना जाना बंद करा दिया गया। आरोप है कि मोबाइल पर मैसेज देखने पर जानकारी मिली कि पड़ोसी युवक व उसके भाई ने नाबालिग बेटी को देर शाम टाटमील बुलाया था। जहा से बहला फुसलाकर बेटी को कही ले गए। घर में बीसी के बीस हजार रुपए समेत मोबाइल भी रखा था। जिसे बेटी लेकर चली गई। परिजन की तहरीर पर बाबू पुरवा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js