बिधनू में प्रधान ने जताई हत्या की आशंका, चैट वायरल

बिधनू में प्रधान ने जताई हत्या की आशंका, चैट वायरल 

(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। घाटमपुर सर्किल के बिधनू क्षेत्र अन्तर्गत रविवार देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम प्रधान ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए क्षेत्र के युवाओं से मदद मांगी। चैट में युवाओं ने प्रधान का साथ देने का आश्वासन देते हुए मदद की बात की। वही, ग्रामीणों के बीच चर्चा हैं कि आखिर बात क्या है और यह कौन कर सकता है ? हालांकि स्वतंत्र चेतना समाचार पत्र सोशल मीडिया पर वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है। प्रधान ने नाम न लेने की शर्त रखते हुए बताया कि भैया कुछ नहीं मेरे मारने के लिए साजिश रची गई है। यह बात अंदर से मेरी जानकारी में आई है। सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर आरोपितों के खिलाफ प्रार्थना - पत्र देकर कार्यवाही की मांग करूंगा। फिलहाल ग्रामीणों समेत पड़ोसी गांवों के युवाओं ने प्रधान का पूर्ण समर्थन दिया है। चैट में क्षेत्र के युवा हर संभव मदद के लिए खूब ललकारते रहे। विकासखंड बिधनू के कई गांवों के प्रधान समेत संभ्रांत ग्रामीण प्रधान की मदद के लिए जुड़े हैं। आखिर कार वो ? कौन हैं ? जो प्रधान जी को मारना चाहता है या उस शख्स ने मारने के लिए सुपारी तक दे डाली।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js