सपा नेता को नहीं मिली जिले में आने कि अनुमति
उत्तर प्रदेश बहराइच। शहर भर हिंसा सर्वाधिक चर्चा में बनी हुई है। राजनीतिक पार्टी इसे मुद्दा भी बना रहे है। सपा पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय बहराइच जाने वाले थे लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर को फर्जी बताया है। उन्होंने बहराइच घटना पर कहा कि किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। सरकार की विफलता की वजह से यह घटना हुई है। कुछ दिन पूर्व उन्होंने कहा था कि एनकाउंटर में दोनों ओर से गोली चलती है। लेकिन यहां आज लोग मारे जा रहे हैं और पुलिस के लोग नहीं मरते। बहराइच की महसी तहसील की महाराजगंज हिंसा के मुख्य आरोपियों को नानपारा के हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू के पुलिस मुठभेड़ में घायल और तीन अन्य आरोपियों अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल को भी शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट पेश किया गया। इन सभी को पेशी के बाद आरआरएफ पीएसी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा मे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Post a Comment