माथे पर टीका हाथों में कलावा हिन्दू बन कर नाबालिक के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश कानपुर। हाथों में कलावा माथे पर तिलक लगाकर हिंदू लड़की के साथ दुष्कर्म, हिन्दू बनकर नाबालिक का धर्मांतरण कर अगवाह किया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। बाबूपुरवा थाने के अंतर्गत रहने वाली नाबालिक लड़की का पहले अगवाह किया फिर धर्मांतरण कराया। पुलिस ने नाबालिक को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिक के बयान भी दर्ज किया। नाबालिक ने पुलिस को बताया जबरन धर्मांतरण कर निकाह कबूल कराया है। पिछले 10 दिनों तक नाबालिक के साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर पास्को एक्ट, रेप और धर्मांतरण करने का मामला दर्ज किया है।
नाबालिक परिजनों ने लव जिहाद आरोप लगाया है।
बाबूपुरवा के रहने वाले नाबालिक के पिता ने बताया कि उनकी लड़की 17 वर्ष की है। 14 अक्तूबर को बेटी लापता हो गई थी। काफी पता करने पर पता चला कि क्षेत्र का ही रहने वाला निहाल खान उनकी बेटी को बहला- फुसला कर भला कर ले गया है। बाबूपुरवा पुलिस ने आरोपी निहाल खान को शुक्रवार को दूसरे जिले से अरेस्ट किया है। निहाल खान पर नाबालिक के परिजनों की तहरीर पर निहाल खान पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। नाबालिक ने यह भी बताया कि निहाल खान ने उससे दोस्ती करने के लिए निहाल खान से निशांत बन कर दोस्ती की थी। हाथों में कलावा माथे पर टीका लगाता था। 14 अक्तूबर को उसने मिलने बुलाया था, फिर उसको लेकर जबरन शहर के बाहर चला गया। साजिश के तहत जबरन धर्मांतरण कराकर मुस्लिम बनाया फिर निकाह कबूल कराया। परिवार वालों से बात भी नहीं करने दिया। हर बार रोकता रहा अपनी कैद में रखता था। इसी बयान पर निहाल खान पर पॉस्को एक्ट, रेप, धर्मांतरण और अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment