न्यू कानपुर सिटी केडीए ने 11 काश्तकारों से 13.30 करोड़ में खरीदी 1.52933 हेक्टेयर भूमि

न्यू कानपुर सिटी केडीए ने 11 काश्तकारों से 13.30 करोड़ में खरीदी 1.52933 हेक्टेयर भूमि


उत्तर प्रदेश कानपुर। न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर लाने की कड़ी में आज केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के मार्ग निर्देशन में के.डी.ए. के भूमि बैंक अनुभाग एवं नोडल अधिकारी न्यू कानपुर सिटी परियोजना/विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह द्वारा कुल 11 काश्तकारों क्रमशःनारायन, मेसर्स डाल्फिन डेवलपर्स प्रा0लि0 डायरेक्टर आनन्द कुमार गुप्ता, आनन्द रेजीडेन्सी, श्रीमती कान्ती देवी, रमेश चन्द्र, मदन मोहन,आलोक कटियार बदहू क्रेता मेसर्स आनन्द रेजीडन्सी, अंकित सिंह व अन्य से लगभग 1.52933 हेक्टेयर भूमि को कानपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में क्रय किया गया एवं सर्किल दर के 4 गुना मूल्य अर्थात् 133059160/- (तेरह करोड़ तीस लाख उन्सठ हजार एक सौ साठ रूपये मात्र ) धनराशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट वितरित किया गया, जिसमें भूमि बैंक अनुभाग से डा. अर्चना शर्मा (तहसीलदार) राम नाथ (तहसीलदार) मौजी लाल (नायब तहसीलदार) संन्तोष कुमार (अमीन) व रामलाल (अमीन) उपस्थित रहें। डिमाण्ड ड्राफ्ट प्राप्त करने के पश्चात् उपरोक्त काश्तकारों द्वारा उक्त प्रक्रिया सरलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने पर प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों की प्रशंसा की गयी व धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।इसी क्रम में डा. रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि अगले चरण हेतु 30 काश्तकारों जिनका कुल रकबा लगभग 3.1 हेक्टेयर व प्रतिकर की धनराशि लगभग 16 करोड़ की सहमति के आधार पर प्राधिकरण के पक्ष में क्रय किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। डॉक्टर रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि वर्तमान में न्यू कानपुर सिटी परियोजना हेतु भूमि के संबंध में निम्न तथ्य है:-पूर्व से अर्जित भूमि का रकबा लगभग 55.07 हेक्टयर वर्तमान में कुल सहमति के आधार पर क्रय की गयी भूमि का रकबा लगभग 32.10 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि का रकबा लगभग 8.50 हेक्टेयर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा द्वितीय किश्त अवमुक्त कराये जाने की प्रक्रिया भी गतिमान है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js