केडीए बैठकों के उपरान्त योजना को मिली हरी झंडी।

केडीए बैठकों के उपरान्त योजना को मिली हरी झंडी। 


(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के सुनियोजित विकास तथा आवश्यकताओं के दृष्टिगत चकेरी में एयरपोर्ट के निकट लॉन्च कर रहा है। ऐरो सिटी आवासीय योजना। उक्त आवासीय योजना के.डी.ए. की स्वयं की भूमि क्षेत्रफल 1257.43 एकड़ में विकसित की जायेगी। कई स्तर की बैठकों के उपरान्त योजना को मिली हरी झंडी। योजना के लिये डी.पी.आर. इत्यादि के लिये कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। टाउनशिप के भू उपयोग महायोजना में व्यावसायिक एवं आवासीय प्रस्तावित है। प्रस्तावित टाऊनशिप में मिक्स यूज़ की गतिविधियों अनुमन्य की जाएगी। टाउनशिप में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के अतिरिक्त ऐरो सिटी कॉन्सेप्ट पर बड़े बड़े होटल, रिसोर्ट, शॉपिंग मॉल, इंस्टीट्यूट आई टी, सर्विस इंडस्ट्रीज संबधी गतिविधिया तथा हाईराइज आवासीय गतिविधियों होगी। प्रस्तावित टाउनशिप में 5000 व्यक्तियों से अधिक क्षमता का अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भी प्रस्तावित किया जाएगा जिसमे अन्तराष्ट्रीय स्तर के आयोजन सुगमतापूर्वक आयोजित किये जा सकेगे। 


आज उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल, सचिव अभय कुमार पाण्डेय द्वारा वित्त नियंत्रक, मुख्य नगर नियोजक, विशेष कार्याधिकारी, सम्बन्धित अभियन्ता के साथ योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा योजना शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js