डिजिटल मोबाइल वैन से रेल सुरक्षा जागरूकता अभियान, बिंदकी रोड से शहर तक चला कार्यक्रम

डिजिटल मोबाइल वैन से रेल सुरक्षा जागरूकता अभियान, बिंदकी रोड से शहर तक चला कार्यक्रम


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। प्रयागराज मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा रेल सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा एक माह का डिजिटल मोबाइल वैन अभियान मंगलवार को कानपुर पहुँचा। यह अभियान 6 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक जारी रहेगा, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। आज बिंदकी रोड से कानपुर तक संरक्षा मोबाइल वैन का संचालन किया गया। वैन पर लगे डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से एनिमेशन, वीडियो प्रस्तुति और पैम्पलेट वितरण के जरिए लोगों को रेल सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश बताए गए। कार्यक्रम में प्रयागराज से आए संरक्षा सलाहकार श्री चंद्रिका प्रसाद ने ग्रामीणों और राहगीरों को जागरूक करते हुए कहा कि रेल पटरियों और फाटकों के आसपास लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। अभियान के दौरान खासतौर पर चेतावनी दी गई कि ट्रेन की छत या पायदान पर यात्रा न करें, बंद समपार फाटक को पार करने का प्रयास न करें, अनधिकृत स्थानों से ट्रैक पार न करें और रेलवे लाइन के पास पशु न चराएँ। इसके साथ ही यात्रियों को अपरिचित व्यक्तियों से भोजन न ग्रहण करने तथा यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने की सलाह दी गई। रेलवे प्रशासन ने कानपुर के नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js