जलापूर्ति व सीवरेज नेटवर्क को मिला नया स्वरूप
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देशन में नगर निगम जलकल विभाग ने विगत एक वर्ष में जलापूर्ति एवं सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुचारू पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराना रहा। नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में 41.31 किमी पेयजल पाइपलाइन और 26.40 किमी सीवर लाइन बिछाई गई। इन कार्यों पर कुल ₹40.37 लाख का व्यय हुआ। पाइपलाइन बिछाने के साथ-साथ कई क्षेत्रों में पंपिंग सेट की स्थापना, नालों की सफाई और पुलिया सुधार कार्य भी संपन्न कराए गए। नगर आयुक्त ने हाल के एक माह में दैनिक भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों से संवाद स्थापित किया और शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Post a Comment