नगर आयुक्त ने गंगा बैराज पंपिंग स्टेशन का किया किया निरीक्षण

नगर आयुक्त ने गंगा बैराज पंपिंग स्टेशन का किया किया निरीक्षण 


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर । मूसलधार वर्षा के दौरान नगर आयुक्त द्वारा स्वयं फील्ड में उपस्थित होकर विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की संभावित स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम गंगा बैराज पंपिंग स्टेशन का भ्रमण किया गया। वर्षा की तीव्रता एवं निचले क्षेत्रों में जलभराव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए, मौके पर मौजूद अधिकारियों को पंपिंग स्टेशन के गेट को तत्परता से क्रियाशील किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। गेटों की तकनीकी स्थिति एवं संचालन व्यवस्था संतोषजनक पाई गई तथा जल निकासी की प्रक्रिया सुचारू रूप से क्रियान्वित की गई। इसके उपरांत नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा जोन-06 अंतर्गत मकड़ी खेड़ा क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया गया, जहाँ विगत वर्षों में वर्षा के दौरान गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती रही है। नगर निगम द्वारा पूर्व तैयारी एवं सुव्यवस्थित कार्य योजना के अंतर्गत क्षेत्र में 40 हॉर्सपावर क्षमता का हाई-कैपेसिटी पंप स्थापित किया गया है, साथ ही इसके सतत संचालन के लिए जनरेटर की स्थायी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। नगर निगम द्वारा बांध निर्माण एवं पंप संचालन के माध्यम से वर्षा जल की त्वरित निकासी के लिए पूर्व से ही प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई थी। फलस्वरूप इस वर्ष उक्त क्षेत्र में जलभराव की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई, जिससे स्थानीय नागरिकों को विशेष राहत प्राप्त हुई।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js