आरपीएफ ने बिहार की नाबालिग बच्ची को किया रेस्क्यू
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर । सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते के तहत एक नाबालिग लड़की को बचाया। लड़की गाड़ी 20801 मगध एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी, जब यात्री शिकायतकर्ता कामता प्रसाद राव ने रेल मदद की सूचना दी। एएसआई सुनीता और उनके स्टाफ ने लड़की को कोच से उतारकर पोस्ट पर लाकर पूछताछ की। लड़की ने अपना नाम सृष्टि कुमारी पिता कृष्णा कुमार (बबलू ठाकुर) निवास इस्लामपुर बुद्धदेव नगर थाना इस्लामपुर जिला नालंदा (बिहार) लड़की ने बताया कि वह पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग गई थी। चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना दी गई और उ.नि. मो. असलम खान ने लड़की को अग्रिम कार्यवाही के लिए चाइल्ड लाइन के सदस्य गौरव सचान और महिला सदस्य शुचि अवस्थी को सुपुर्द किया। ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर बच्चों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना है।
Post a Comment