आधुनिक तकनीकी से ट्रैक की होगी रेख देख पल भर में पता होगी खामियां

आधुनिक तकनीकी से ट्रैक की होगी रेख देख पल भर में पता होगी खामियां 

मंडल रेल प्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण 



Today crime news

उत्तर प्रदेश कानपुर। रेलवे के कार्य को मिलेगी नई दिशा आधुनिक तकनीकी से ट्रैक की होगी रेख देख पल भर में मालूम कर सकेंगे खामियां सीसीआरएस दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं। प्रधान मुख्य संरक्षा आयुक्त/पूर्वोत्तर परिमंडल, जनक कुमार गर्ग ने अत्याधुनिक आरबीएमवी मशीन का किया निरीक्षण पहले दिन को उन्होंने सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर 767 करोड़ रुपये से कराए जा रहे पुनर्विकास के कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रूट रिले इंटरलॉकिंग भवन का निरीक्षण किया। 



मेट्रो स्टेशन से सेंट्रल के जुड़ाव पर चर्चा भी की। इसके बाद वह एनसीसी में अत्याधुनिक आरबीएमवी मशीनों का निरीक्षण कर इनकी बारीकी जानी। मेक इन इंडिया के तहत हरिद्वार की कंपनी ने आरबीएमवी-2401 व बेंगलुरु की सैन इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव लिमिटेड ने आरबीएमवी-001 मशीन बनाई हैं। दोनों मशीनें शहर में स्थापित की गई हैं। बुधवार को लोको लाइन से रूमा स्टेशन के बीच 100 किमी प्रति घंटा की - गति से दौड़ाकर स्पीड ट्रायल रन के तौर पर सीसीआरएस के सामने परखा गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा नवीन प्रकाश, उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर सेंट्रल आशुतोष सिंह, स्टेशन के अधीक्षक अवधेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js