चलती ट्रेन के टॉयलेट को बनाया OYO रूम, वीडियो वायरल
दरवाजा पीटती रही बाहर खड़ी महिला, कपल के फ्रेंड बना गार्ड

महिला खटखटाती रही दरवाजा
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला को वाशरूम का दरवाजा पीटते देखा जा सकता है, लेकिन कोई रिस्पॉन्स अंदर से नहीं आता है। कुछ देर बाद लड़की दरवाजा खोलती है और झांककर देखती है। वीडियो बना रहा शख्स इन दोनों का साथी है और वही इशारा करता है कि अब निकलने का समय है क्योंकि कोई नहीं है।
इसके बाद पहले लड़की वाशरूम से निकलती है और कुछ ही सेकंड के बाद लड़का भी उसी टॉयलेट रूम से निकलता है। इस दौरान इनका वीडियो उसी शख्स ने शूट किया, जो कि बाहर शायद इनका गार्ड बनकर बैठा था। चलती ट्रेन के टॉयलेट में अश्लील हरकतें करने वाले इस कपल को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
वीडियो में लड़की को वाशरूम से झांककर हंसते हुए देखा जा सकता है। एक यूजर ने लिखा, ''लड़की हंस रही है, इसका मतलब स्क्रिप्टेड है।'' एक ने लिखा, ''बीच में वीडियो कट है, मतलब एडिटेड है।'' एक ने लिखा, ''बस अब यही देखना बाकी रह गया था।'' एक ने लिखा, ''किसी को बदनाम मत करो।''
रियल या एडिट
हालांकि ये वीडियो एडिटेड है या फिर रियल है, इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लोग इसको एडिटिंग कह रहे हैं, तो वहीं कुछ का मानना है कि वीडियो ओरिजनल है। आप देखिए ये वीडियो, जो कि आग की तरह वायरल हो रहा है।
Post a Comment