सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में फटा सिलेंडर, धमाके से यात्रियों में अफरा-तफरी

सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में फटा सिलेंडर, धमाके से यात्रियों में अफरा-तफरी



Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस में अचानक सिलेंडर फटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर के जोरदार धमाके ने यात्रियों में दहशत का माहौल बना दिया। बताते चलें कि सिक्किम से दिल्ली जा रही 15483 महानंदा एक्सप्रेस में प्रयागराज के मनौरी स्टेशन के पास फायर सेफ्टी सिलेंडर अचानक फट गया।

धमाका इतना तेज था कि ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। महानंदा एक्सप्रेस के S4 कोच में टॉयलेट के पास फायर सेफ्टी सिलेंडर लगा था। सिलेंडर फटने से फायर सेफ्टी सिलेंडर के चीथड़े उड़ गए और सेफ्टी सिलेंडर फटने से ट्रेन की छत पर जा टकराया। छत पर टकराने से ट्रेन की छत में आधा फुट तक छेद हो गया।

ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटी दुर्गेश सिंह चौहान को जब घटना की जानकारी मिली, तो बिना देरी किए रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जगह साफ कर नया फायर सेफ्टी सिलेंडर लगाया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि हम फायर सेफ्टी सिलेंडर के पास बनी सीटों पर बैठे थे। अचानक सिलेंडर फटने के धमाके से बैठे यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया। यात्रियों और टीटी ने बताया कि फायर सेफ्टी सिलेंडर फटने से किसी को कोई हानि नहीं हुई है। सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने नया फायर सेफ्टी सिलेंडर भी लगा दिया है।

महानंदा एक्सप्रेस के S4 कोच में टॉयलेट के पास फायर सेफ्टी सिलेंडर लगा था।

- सिलेंडर फटने से फायर सेफ्टी सिलेंडर के चीथड़े उड़ गए और ट्रेन की छत पर जा टकराया, जिससे छत में आधा फुट तक छेद हो गया।

- ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटी दुर्गेश सिंह चौहान ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी।

- कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे अधिकारियों ने नया फायर सेफ्टी सिलेंडर लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js