सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर बात की। सीएम ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार परिवार के साथ है।
कश्मीर पहलगाम। आतंकवादी हमले की नवीनतम खबर: कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम से 6 किमी दूर स्थित बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने से पूरे देश में शोक की लहर है। इस हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर बात की। सीएम ने बताया कि दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से परिवार के साथ खड़ी है। प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को पार्थिव शरीर को ससम्मान कानपुर पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है।
सीएम योगी सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह घटना स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। पीएम मोदी इस हमले को लेकर काफी गंभीर हैं। उत्तर प्रदेश में लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
Post a Comment