महापौर ने अतिक्रमणकारियों से की अपील: सड़क, फुटपाथ, नाली-नालों से हटाएं कब्जा

महापौर ने अतिक्रमणकारियों से की अपील: सड़क, फुटपाथ, नाली-नालों से हटाएं कब्जा

15 दिनों में हटा लें कब्जा, नहीं होगी कार्रवाई


(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान रैली निकाली गई। महापौर ने शहर की सड़कों पर खुली जीप पर बैठकर रैली निकाली। यह अभियान "अतिक्रमण मुक्त कानपुर" नाम दिया गया। जीप के आगे बैनर लगाकर निकाली गई रैली में महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सड़कों के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने को कहा। 15 दिनों का समय दिया और कहा कि 15 दिनों में अतिक्रमण हटा लें, वरना कार्रवाई होगी। 15 दिन बाद भी अतिक्रमण दिखने पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। और अतिक्रमण हटाने पर जो खर्च आएगा, वह अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। 

महापौर ने सुबह 11 बजे से अभियान रैली निकाली, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, वाहनों के साथ फुटपाथ, नाले-नालियों पर अतिक्रमण हटाने वाली रैली परेड सद्भावना चौकी से प्रारंभ होकर नई सड़क, शक्कर पट्टी, नयागंज, जनरलगंज होते हुए बिरहाना रोड में समाप्त हुई। महापौर द्वारा रैली के माध्यम से फुटपाथ, नाले-नालियों पर अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की ताकि नगर निगम कर्मियों को सफाई के साथ-साथ आवागमन में जनता को परेशानी न हो। नगर निगम के अभियंत्रण विभाग ने 236 बड़े नालों के लिए 29 मार्च को टेंडर कराए हैं। इसमें 144 नालों की सफाई के लिए कार्यदायी संस्थाओं का चयन हो गया है, जिनको वर्क ऑर्डर भी नगर निगम जारी कर रहा है। वहीं 92 ऐसे नाले हैं जिनमें टेंडर नहीं पड़ पाए, उनमें री-टेंडर की तैयारी की जा रही है। मुख्य अभियंता एसएफए जैदी ने बताया कि टेंडर ओपन होने के साथ ही नालों की सफाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं इससे पहले महापौर ने एक वीडियो जारी कर शहरवासियों से अपील की थी कि शहर को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम का सहयोग करें।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js