सुहागरात पर पत्नी बोली- छूना मत मुझे वरना जहर खा लूंगी, मैं किसी और की अमानत हूं, पति के उड़े होश
उत्तर प्रदेश बरेली। जिले में शादी के बंधन में बंधने के कुछ ही घंटों बाद एक युवक की जिंदगी बदल गई। शादी की पहली रात, जो आमतौर पर हर जोड़े के लिए सबसे खास होती है, वही इस युवक के लिए डरावना सपना बन गई। मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि पत्नी ने सुहागरात पर उसे पास आने से मना कर दिया और ऐसा कारण बताया कि उसके होश उड़ गए।
पत्नी बोली- 'मैं किसी और की अमानत हूं'
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी जनवरी 2025 में बड़े धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो पत्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह उसे छुए नहीं, वरना वह जहर खा लेगी। युवक ने जब इसका कारण पूछा, तो पत्नी ने बताया कि वह किसी और से प्रेम करती है और सिर्फ माता-पिता के दबाव में आकर इस शादी के लिए हां की थी। पत्नी का यह कबूलनामा सुनकर युवक की सारी उम्मीदें टूट गईं। उसने कई बार बातचीत कर इस रिश्ते को समझाने और सुधारने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने हर बार दूरी बनाई रखी।
युवक का आरोप है कि जब उसने यह बात अपने ससुराल वालों को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया। कभी आत्महत्या के केस में फंसाने की धमकी दी गई तो कभी उसके पिता पर झूठे केस लगाने की बात कही गई।
शिकायत में युवक ने यह भी बताया कि उसकी मां पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित हैं, और घर में लगातार बने तनाव ने उनकी तबीयत को और बिगाड़ दिया है। अब पूरा परिवार मानसिक रूप से पीड़ित है।
पुलिस ने शुरू की जांच
अंततः युवक ने थाना बारादरी में तहरीर देकर पत्नी और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसपी सिटी मानुष पारीक ने मीडिया को बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और गहराई से जांच की जा रही है। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment