आरपीएफ कंपनी कमांडेंड ने सेंट्रल स्टेशन का किया निरीक्षण, पोस्ट प्रभारी ने पुष्प देकर स्वागत किया
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे आरपीएफ कंपनी कमांडेंड का आरपीएफ जीआरपी ने उनके आने पर पुष्प देकर कर स्वागत किया। कंपनी कमांडेंड विजय प्रकाश पंडित ने पहले आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। कंपनी कमांडेंड विजय प्रकाश पंडित ने मीडिया बंधुओं से स्टेशन प्लेटफार्मों व स्टेशन आउटर पर अवैध वेंडरों पर लगाम लगाने की बात कही कंपनी कमांडेंड ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्मों और स्टेशन के आउटर का जीआरपी संयुक्त टीम के साथ निरीक्षण किया है। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही प्लेटफार्म की सुरक्षा भी परखी। कंपनी कमांडेंड ने कहा कि आरपीएफ बड़े स्टेशनों पर बेहतर इंतजाम कर रही है। इससे यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा भी मिल रहा है। अपराध को रोकने के लिए भी लगातर चेकिंग अभियान किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेन के अंदर तक महिला सुरक्षा पर भी सतर्कता बरती जा रही।जिसके लिए आरपीएफ की महिला सिपाहियों की टीम "मेरी सहेली" काम कर रही है। विजय प्रकाश पंडित ने कहा कि रेलवे की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह निरीक्षण स्टेशन की सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया गया है। इस दौरान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बीपी सिंह, जीएमसी पोस्ट प्रभारी सुचिता शर्मा, जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

(Today crime news)
Post a Comment