रमजान, होली त्यौहार को देखते हुए सड़क खुदाई पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम ने रमजान, होलिका दहन से पहले सड़कों की खुदाई पर लगाई रोक नगर निगम ने शहर में लगभग 400 स्थान चिन्हित कर मलबा डलवाने का कार्य शुरू कर दिया है, क्योंकि होलिका दहन से सड़के जलकर उखड़ने लगती है। पहले से हुई अन्य खुदाई पर रोक लगाई है, पहले से हुई जहां खुदाई सुरक्षा दृष्टि से देखते हुए बैरिकेटिंग लगाने का आदेश भी दिया है। कानपुर में 350 से अधिक होलिका दहन के स्थान चिन्हित किया गया। इन जगह पर नगर निगम ने मिट्टी, मलबा डालना शुरू कर दिया है। होलिका दहन से सड़क जलकर हो जाती है खराब इसलिए सड़कों की सुरक्षा के जरूरी है। मिट्टी मलबा के ऊपर ही होलिका दहन करने के आयोजनकर्ताओं को निर्देश दिया गया है। आज से रमजान 13 मार्च को होलिका दहन हाला कि बसंत पंचमी के बाद से लोग होली दहन की जगह पर लकड़ियां रखना शुरू कर देते हैं। इसलिए नगर निगम जोनवार ने जगहों की सूची बनाना शुरू कर दिया है। ग्वालटोली, सर्वोदय नगर, आर्य नगर, परमट समेत कई इलाकों में होलिका दहन के लिए लकड़ी रखी जाने लगी है। कई जगह तो सौ मीटर दूरी पर तीन-तीन जगह होलिका दहन होता है। प्रतिवर्ष कुछ मोहल्लों में होली जलाने के स्थान भी बढ़ जाते हैं। इसको देखते हुए नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर निगम अभियंत्रण विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन वाले स्थानों पर मिट्टी, बालू बिछाकर सड़कों को बचाया जाए।
Post a Comment