सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, कब मिलेगी निजात
उत्तर प्रदेश कानपुर। शहर भर में अतिक्रमण की भंडार लगा हुआ है, जिसको हटाने में नगर निगम का समय समय पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाता है, उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। अभियान के बाद फिर अतिक्रमण कर की बाजार सज जाती है। बीते दिनों से महापौर का अतिक्रमणकारियों की कमर तोड़ने में लगी है। जगह जगह पर अतिक्रमण हटाए जाने पर भी अभियान फीका पड़ रहा है। फिर जगह घेर कर यातायात बाधित करते हैं। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मंगलवार को परेड पर यह अभियान दोबारा चलाया था।
बड़ा चौराह, माल रोड नरोना चौराह पर शाम होते ही दुकानदारों ने फूटपाथ सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं। बड़ा चौराह जेड स्क्वायर के बाहर सजती है, अतिक्रमणकारियों की दुकानें वही माल रोड सागर मार्केट प्रेम प्लाजा के बाहर सड़कों को दुकानदारों के घेर रखा है। महापौर, यातायात पुलिस अधिकारियों की आंख बंद है। इस अतिक्रमण में फसता यातायात, एंबुलेंस जैसा आप फोटो वीडियो में देख सकते हैं। इनकी वजह से लोगों को अपने तय समय पर जाना मुश्किल हो रहा है।
एंबुलेंस में मरीज हो या लेने जाना हो तो पहले एंबुलेंस को अतिक्रमणकारियों का सामना करना पड़ता है। कुछ दुकानदारों ने ठेले लगाकर कुछ ने पार्किंग के नाम अतिक्रमण कर रखा है। कब होगा शहर अतिक्रमण मुक्त कब मिलेगी निजात।
Post a Comment