सीवर भराव के गंदे पानी से गुजरने को मजबूर यात्री

सीवर भराव के गंदे पानी से गुजरने को मजबूर यात्री 


उत्तर प्रदेश कानपुर। स्टेशन परिसर पर रेलवे के साथ साथ मेट्रो भी कार्य चल रहा है। ऐसे में मेट्रो रेलवे स्टेशन के अधिकारी यात्रियों के आने जाने के लिए रास्तों में कई बार फेर बदल किया गया है। वही अब इसी रास्ते पर जल भराव हो गया है। लाइन लगाकर प्लेटफॉर्म तक प्लेटफॉर्म से स्टेशन के बाहर निकलने को मजबूर हो रहे यात्री सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड गेट नंबर एक के पास हनुमान मंदिर के सामने सीवर ओवरफ्लो के कारण परिसर की सड़क पर बदबूदार गंदगी भरा पानी से गुजर रहे हैं।

दअसल शनिवार रविवार की देर रात से गेट पर बने शौचालय का पानी सीवर लाइन से होकर सड़क पर बह रहा है। जिसकी वजह से घंटाघर की तरफ से प्रवेश करने में यात्रियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि प्रतिदिन हजारों लोगों का स्टेशन आना जाना रहता है। और महाकुंभ पर्व स्नान प्रयागराज के लिए आना जाना यात्रियों का आना जाना भी शुरू है। ऐसे में यात्रियों को बदबूदार सीवर के पानी से बच कर गुजरना मजबूरी है। वही सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर ने बताया कि सीवर के ओवरफ्लो से गंदगी के कारण सफाई कर्मियों को झाड़ू लगाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारी को फोटो के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है। जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js