क्यों कैसे हुई फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर हमला, छह बार मारी चाकू

क्यों कैसे हुई फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर हमला, छह बार मारी चाकू 

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर कड़ी सुरक्षा है, फिर भी अचानक देर रात कैसे कोई चोर उनके घर घुसा और एक्टर पर हमला कर दिया। ये खबर सामने आने के बाद फैंस के मन में बार-बार सवाल घूम रहा है कि ये घटना हुई कैसे। सैफ अली खान को लगी गंभीर चोट के बाद अब मुंबई पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली गई। हालांकि, हमले से दो घंटे पहले किसी भी शख्स की घर में एंट्री होते हुए दिखाई नहीं दी। इसका मतलब है कि जो हमलावर था, वह पहले ही घर में घुस चुका था और इंतजार कर रहा था कि वह कब हमला करे।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके, लेकिन उन्हें अब तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा। पुलिस के बयान के मुताबिक, हमला रात करीब 2:30 बजे हुआ था और सीसीटीवी फुटेज में आधी रात के बाद कोई भी व्यक्ति घर में प्रवेश करते हुए नहीं दिखाई दिया। पुलिस का शक है कि हमलावर पहले ही सैफ अली खान के घर में घुसकर छिपा हुआ था और बाद में उसने हमला किया। यानी की ये एक सोची समझी साजिश भी हो सकती है। पुलिस ने एक बयान में कहा, "एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुसा और उसने पहले उनकी मेड पर हमला किया, उसके बचाव के लिए जैसी ही एक्टर आए तो हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला जिससे उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना से अभिनेता काफी घायल हुए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

सैफ अली खान को छह बार चाकू से मारा गया, जिनमें से दो गहरे घाव हैं और एक उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगा। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है। अभिनेता पीआर टीम ने उनके फैंस से धैर्य रखने की अपील की। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

सैफ अली खान पर हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, यह कहते हुए कि अगर सेलेब्रिटीज भी सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में आम लोगों की क्या स्थिति होगी? अब ये किसकी साजिश थी और कौन था जिसने देर रात सैफ अली खान को निशाना बनाया, फिलहाल इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई बड़े सितारों पर हमला हो चुका है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js