रिश्ता किया तारतार बहू ने अपनी सास को घर से किया बाहर
आरोप : पुलिस से शिकायत करने पर नहीं कर रही सुनवाई
उत्तर प्रदेश कानपुर। हनुमंत विहार थाना इलाके में बुजुर्ग महिला अपने घर पहुंची तो बहू ने घर के अन्दर घुसने से इनकार कर दिया। बुजुर्ग ने डायल 112 के तहत पुलिस को सूचना दी। लेकिन पहले से चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमे पड़ोसियों के अलावा अन्य लोगों से तू - तू मैं मै होती रही। मौके पर खड़ी पुलिस तमाशबीन होकर वीडियो बनाती रही। फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दफ्तर से मामला सामने आया। जिसमें बुजुर्ग को थाना पुलिस से न्याय नहीं मिला तो न्याय मांगने के लिए पुलिस उपायुक्त दफ्तर की चौखट खटखटाने पहुंची। हनुमंत विहार थाना अंतर्गत गुलमोहर निवासी बुजुर्ग महिला ने बहू पर आरोप लगाते हुए बताया कि बहू पहले से शादीशुदा है। इसके बावजूद बहू ने बेटे से शादी कर ली। आरोप है कि जानकारी मिलने पर विरोध किया तो बहू ने फर्जी मामले में परिवार को बाबू पुरवा थाना से गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में आरोपित बना दिया। परिवार गिरफ्तारी स्टे लेने हाईकोर्ट पहुंचा तो बहू ने हनुमंत स्थित गुलमोहर विहार में मौजूद घर का ताला तोड़कर घर में कब्जा कर लिया। बुजुर्ग अपने घर पहुंची तो बहू ने हाथ पकड़कर मोड़ते हुए घर से भगा दिया। बुजुर्ग ने डायल 112 के तहत पुलिस को सूचना दी। इसके पहले चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। लड़ाई झगड़ा सुनकर आसपास के पड़ोसी जमा हो गए। पड़ोसियों से भी तीखी नोक झोंक हुई। मौके पर मौजूद पुलिस तमाशबीन बनी वीडियो बनाती रही। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बुजुर्ग महिला ने हनुमंत विहार थाना पहुंचकर बहू के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो बुजुर्ग ने पुलिस उपायुक्त दक्षिण दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं, हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बहू घर में पहले से रह रही है। लड़ाई झगड़ा की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। पीड़िता की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment