70 साल बाद मंदिर के अंदर हुए दर्शन, महापौर ने खुलवाया ताला

70 साल बाद मंदिर के अंदर हुए दर्शन, महापौर ने खुलवाया ताला 

महापौर ने बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने का अभियान 



(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। मुस्लिम क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर को 70 साल बाद खोला गया। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने भारी फोर्स के साथ कर्नलगंज में लिधौरा में स्थित शिव मंदिर को सोमवार को महापौर ने ताला तोड़ कर खुलवाया। सालों से बंद पड़े मंदिर में अब रोज अब होगी पूजा शनिवार को भी महापौर ने बेकनगंज स्थित बंद पड़े मंदिर को खुलवाया था। कर्नलगंज शिव मंदिर खोलने से क्षेत्र के हिन्दू परिवार लोगों ने किया दर्शन सालों से बंद मंदिर में मूर्तियां खंडित मिली मंदिर में लोगों ने माथा टेक कर दर्शन किया। लोगो ने कहा रोज करेंगे दर्शन लोगो ने बताया कि 125 साल पुराना है यह मंदिर बताते चलें बीते दिनों में महापौर ने पांच मंदिरों का निरीक्षण कर बंद पड़े मन्दिरों को खुलवाया है। महापौर ने यह मंदिर भी ईट की मदद से ताला तोड़कर मंदिर के अंदर का जायजा लिया।

खंडित गंदगी देख कर साफ सफाई के आदेश दिया खंडित मूर्तियां शिव लिंग भी गायब मिला था। शिव लिंग की डिजाइन जमीन पर बनी मिली। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लुधौरा गली जो कि दोनों समुदायों की मिश्रित आबादी क्षेत्र है, महापौर प्रमिला पांडेय पुलिस बल के साथ पहुँची। इलाके में जो मंदिर समय की धूल में खो गए थे, उनकी खोज प्रारंभ की गई।

इस दौरान एक जीर्णशीर्ण मंदिर जो समय के साथ खो गया था। उसे स्थानीय लोगों की सजगता से खोज निकाला। एक मन्दिर में कपड़े सिलाई की फैक्टरी चल रही थी एवं मन्दिर में मूर्तियॉ गायब थी । इसके अलावा तीन मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही की गई है। 

महापौर ने कहा वर्ष 1991 में पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी के चुनाव प्रचार में इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए आया करती थी, तब सारे मन्दिरों मे पूजा इत्यादि होती थी, किन्तु अब दयनीय दशा हो गयी है, इन मन्दिरों की साफ-सफाई के साथ जीर्णाेद्धार कराया जायेगा। यह अभियान जारी रहेगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js