छठ पूजा स्थानों का नगर आयुक्त ने लिया जायजा, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को दिये निर्देश

छठ पूजा स्थानों का नगर आयुक्त ने लिया जायजा, अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को दिये निर्देश 


उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत शहर में नदी व नालों के किनारे स्थापित किए गए घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सर्वप्रथम अटल घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां मौके पर सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिए जाने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त कूड़ा उठान व्यवस्था को शत प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने के लिए यथा आवश्यक स्थलों पर डस्टबिन स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत निरीक्षण के दौरान पनकी घाट पर व्यवस्थाओं का मुआयना भी किया। जहां पर संबंधित अधिकारियों को घाट के किनारे पेंटिंग कराए जाने एवं आवश्यक स्थलों पर डस्टबिन स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जोन 5 के अंतर्गत वार्ड 45 में स्थित गुलाब गार्डन का भी मुआयना किया। यहां पर पार्क में व्यापक प्रकाश व्यवस्था एवं प्लांटेशन कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js